पंचायत भवन में शराब पार्टी के साथ ठुमक,सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल ।

पंचायत भवन में शराब पार्टी के साथ ठुमक,सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल ।
मामला भिंड जिले के लहार जनपद के ग्राम पंचायत कुर्थर पंचायत भवन का बताया जा रहा है जंहा शराब पार्टी के साथ जमकर लगाए गए ठुमके,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल। ग्राम पंचायत कुर्थर में शराब एवं मुजरा पार्टी का वायरल वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है जिसमें सरपंच के बेटे की मौजूदगी में शराब पार्टी के साथ युवतियों के द्धारा जमकर ठुमके लगाए जा रहे हैं साथ ही नोट भी उड़ाए जा रहे हैं।
गांव के विकास की नीति बनाने वाले पंचायत भवन में शराब पार्टी के साथ लगे ठुमके!
यहां पर बता दें कि पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर गांव का किस प्रकार विकास हो इसके लिए मीटिंग होती है मगर कुर्थर गांव के पंचायत भवन में सरपंच के बेटे की मौजूदगी में शराब पार्टी के साथ युवतियों के द्धारा जमकर ठुमके लगाए गए जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वहीं पंचायत के कुछ लोगों ने बताया कि पंचायत भवन गांव के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए नहीं खोला गया ना हीं सफाई करवाई गई मगर शराब पार्टी के साथ ठुमके जरूर लगे हैं, अब देखने वाली बात होगी कि वायरल वीडियो के बाद प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई होती है।




