No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दबोह पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को किया गिरफ्तार

दबोह। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंधियारी नं.दो के पास से दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार करने में दबोह पुलिस ने सफलता हासिल की है।
दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अंधियारी नं.दो के पास दुष्कर्म का आरोपी खडा है, सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस फोर्स को भेज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ग्राम जाखौली में 27 वर्षीय एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, पीडिता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जो कि अपने दादा-दादी के साथ दतिया में रहते हैं। 16 अगस्त की रात करीब 10 बजे मैं अपने घर के कमरे में सो रही थी और मेरे पति आंगन में सो रहे थे। तभी मेरे कमरे में गांव का ही निवासी रामपाल परिहार पुत्र बालकिशन परिहार (खंगार) घुस आया और मेरा मुंह तौलिया से बांध कर मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जब मैं चिल्लाई तो मेरे पति दौड कर आए और उनको देखकर आरोपी रामपाल परिहार भाग गया और जाते हुए कह गया कि यह बात किसी को मत बताना, नहीं मैं तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जान से खत्म कर दूंगा। इस पर पीडिता ने अपने पति और चचेरी सास को थाने ले आकर मामला दर्ज कराया। दबोह पुलिस ने उक्त दुष्कर्म के प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376, 506 और 450 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया था, तब से दबोह पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुट गई थी। जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर, प्रधान आरक्षक कमलेश, आरक्षक राजू यादव, अभिषेक यादव की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button