गोरमी पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एसपी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई।

गोरमी पुलिस ने पकडा अवैध शराब फैक्ट्री, शराब का जखीरा, ओपी,शराब कुल कीमती 3 लाख रू।भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को बार बार जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिकी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को बार बार निर्देशित किया कि जिले में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने पर प्रभावी कार्यवाही की जावे। किसी भी हालत में अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं बिकी न हो। भिंड एसपी के निर्देशानुसार क्षेत्र में मुखबिर तंत्र मजबूत किया गया। गोरमी पुलिस को दिनांक 28.03.22 को शाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भगवान दास गोस्वामी के घर वार्ड न0 11 गोरमी में अवैध शराब की फैक्ट्री लगाकर अवैध शराब का निर्माण एवं भंडारण किए हुए हैं। उक्त सूचना से भिंड एसपी को अवगत कराया गया उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के पालन में एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आर के एस राठौर के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर दबिश दी गयी तो एक व्यक्ति बैठा दिखा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया जो पुराना बाजार वार्ड न0 10 गोरमी का पाया गया जिसके कब्जे से 02 केन में 100 लीटर ओपी शराब, वारदाना जिसमें 5000 खाली क्वार्टर, 3000 ढक्कन, 500 कार्टून, 1000 रेपर, एक क्वार्टर पेक करने की मशीन एवं एक पेटी देशी प्लेन शराब कुल कीमती 03 लाख रूपए बरामद किया गया। जिस पर से थाना गोरमी पर अप0क0 77 / 22 धारा 34 ( 2 ) 49क आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर गहन पूछताछ की जावेगी तथा आए साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। उक्त आरोपी के कब्जे से पूर्व में भी ओपी शराब, बारदाना एवं संचालित फैक्ट्री पकड़ी गयी है। आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बरामद माल :- 02 केन में 100 लीटर ओपी शराब, वारदाना जिसमें 5000 खाली क्वार्टर, 3000 ढक्कन, 500 कार्टून, 1000 रेपर, एक क्वार्टर पेक करने की मशीन एवं एक पेटी देशी प्लेन शराब कुल कीमती 03 लाख रूपए आपराधिक रिकार्ड :कमांक
अप० क० धारा13 जुआ एक्ट13 जुआ एक्ट 34 आवकारी एक्ट
34(1), 34(2).49(क) आवकारी एक्ट 34 (2), 49 (क) आवकारी एक्ट 34 (2).49 (क) आवकारी एक्ट
इनकी रही भूमिका :- निरी0 सुरेश शर्मा, उनि वैभव तोमर, कार्य० सउनि दीपक तोमर, कार्य० सउनि पूरन सिंह, कार्य०प्रआर 1007 कौशलेन्द्र, आर0 752 शिवकुमार तोमर, आर0 319 सौरभ शर्मा, आर0 785 पंकज शुक्ला, आर0 851 विजय यादव।



