ताजा ख़बरें
लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने दल बल के साथ कस्बे में निकाला पैदल मार्च, लोगों को दी हिदायत।

लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने दल बल के साथ कस्बे में निकाला पैदल मार्च, लोगों को दी हिदायत। भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन ओर अति पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक , sdop लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम और अराजक तत्त्वों की तलाश में निकली लहार पुलिस ने भ्रमण के दौरान नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर ऐसे स्थान जहां शाम को असामाजिक तत्वों के एकत्रित होने की संभावना रहती है पर पैदल मार्च कर चेकिंग की और सराफा बाजार, मुख्य बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों से संवाद भी किया।थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा और स्टाफ ने भ्रमण के दौरान नागरिकों से किया संवाद , कानून व्यवस्था अच्छी रखने के लिए किया संवाद।




