दबोह पुलिस ने हत्या मामले में फरार आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दबोह पुलिस ने हत्या मामले में फरार आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दिनांक 25.10.25 के शाम 5.30 बजे की घटना में आरोपियों के द्वारा रूद्रप्रताप उर्फ अली जाटव निवासी रायपुरा नं. 02 थाना दबोह की लाठी डंण्डो एवं लोहे के सरिया से हत्या करने की नियत से मारपीट कर हत्या कर दी थी। तब फरियादी तुलाराम जाटव की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के बिरूध्द थाना दबोह पर अपराध क्र 155/25 धारा 103(1), 109(1),126(2), 351(3), 296, 191(1), 191(2), 191(3) BNS 3(1) (द),3(1) (थ),3(2)(v) SC/ST ACT एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० श्री असित यादव के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
दबोह थाना क्षेत्र में दिनांक 25.10.25 की घटना में आरोपियों के द्वारा रूद्रप्रताप उर्फ अली जाटव निवासी रायपुरा नं. 02 की की लाठी डंण्डो एवं लोहे के सरिया से हत्या करने की नियत से मारपीट कर हत्या कर दी थी बाद आरोपीगण फरार हो गये थे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी लहार प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा आरोपियों की तलास हेतु थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेत्रत्व में एक टीम का गठन किया गया था।टीम के प्रयास व सक्रीय मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से मौजा रिनियां में हुए कल्ल में दिनांक 28.10.25 को दो आरोपीगण को जाखौली मोड से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आलाजरर एक लोहे का सरिया एवं एक बांस की लाठी जप्त किये गये, जिन्होने पूछताछ पर पुरानी रंजिश के ऊपर से योजनाबद्ध तरीके से रिनियां रायपुरा नहर के पास खेत में पहुंचकर रूद्रप्रताप उर्फ अली जाटव की लाठी डंण्डो व सरिया से मारपीट कर हत्या कर दी एवं मृतक के मामा तुलाराम जाटव पर हत्या करने के ईरादे से लाठी डंण्डे व लोहे के सरिया से मारपीट कर चोट पहुंचाई गई है। मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलास की जा रही है।
जप्तसुदा मनुका – एक लोहे का सरिया, एक बांस की लाठी दोनो आरोपियों से जप्त किये गये।सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी० राजेश शर्मा, उनिभानुप्रतापसिंह, उनि रविन्द्र कुमार, सउनि शिवदयाल नागर, प्र.आर. 939 आबिद बेग, आर. 212 रणजीत, आर. 1159 महेन्द्र प्रजापति, आर. 427 रजत राय, आर. 686 राकेश मौर्य, आर. चालक 882 इन्द्रपाल थाना दबोह, की सराहनीय भूमिका रही है।




