No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

नववर्ष से पहले ही हुड़दंगियों पर एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में भिंड पुलिस की पैनी नजर, नववर्ष पर इन 7 बातों का रखें ध्यान- एसपी डॉ असित यादव।

नववर्ष से पहले ही हुड़दंगियों पर एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में भिंड पुलिस की पैनी नजर!

नववर्ष पर इन 7 बातों का रखें ध्यान- एसपी डॉ असित यादव।

भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में नई साल को लेकर भिंड पुलिस सख्त नजर आ रही है, जगह-जगह पॉइंट लगाकर हुड़दंगियों पर खासा नजर रखी जा रही है, साथ ही नए साल के मौके पर एसपी ने इन सात बातों पर ध्यान रखने की भी बात कही है। (1) शराब/नशा करके वाहन न चलाए। नशे में गाड़ी चलाने से हर साल कई जानें जाती हैं। (2) पिकनिक स्पॉट पर अपनी सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखे। प्रतिबंधित स्थानों पर जाने से परहेज करें।
(3) सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रात्री 10 बजे के वाद ध्वनि विस्तारक / डीजे का उपयोग न करें।
(4) सार्वजनिक स्थानों / रोड पर किसी भी प्रकार की पार्टी या मौज मस्ती न करें, ताकि आवागमन बाधित न हो। आपके कार्य से पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
(5) ठंड में कोहरा पड़ने से दृश्यता कम हो जाती है, सावधानी के नियंत्रित गति से सफल करें (6)दो-पहिया वाहन पर हेलमेट लगाए व 02 सवारी से अधिक न बैठें। यातायात नियमों का पालन करें।
(7) आपकी सुरक्षा के लिए जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहन चेकिंग जारी है। वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करें।

a

Related Articles

Back to top button