No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मंत्री राकेश शुक्ला ने गुरूजी बनकर विद्यार्थियों की ली क्लास, किया उनके सवालों का समाधान।

 

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री बने “गुरुजी”

मंत्री राकेश शुक्ला ने गुरूजी बनकर विद्यार्थियों की ली क्लास, किया उनके सवालों का समाधान।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरमी में आयोजित स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत आयोजित ‘ भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच “गुरुजी” की भूमिका में नजर आए। बाकायदा मंत्री राकेश शुक्ला ने इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की क्लास ली और स्कूल के गुरुजी की भूमिका में उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासु सवालों का जवाब दिया।
मंत्री राकेश शुक्ला गुरुवार को अपनी गृह विधानसभा मेहगांव के गोरमी पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को जाना और बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों में किस प्रकार पढ़ाई करना चाहिए, प्रतिदिन कितनी पढ़ाई करना चाहिए, आईएएस, आईपीएस बनने के लिए क्या करना चाहिए आदि सुनकर उनकी जिज्ञासाओं का पूर्ण समाधान कर सकारात्मक जवाब दिया।
इसके बाद मंत्री राकेश शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका कार्य केवल पढ़ाई करना है, बाकी का काम मेरा है। आप सभी विद्यार्थी अपना लक्ष्य चुने, किस दिशा में जाना है। अपना मार्ग निर्धारित करें, आपकी बेहतर शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए, शिक्षा संबंधी सभी समस्याओं और रास्ते की हर रुकावट को दूर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। आप पढ़ाई करें और आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य से भ्रमित न रहें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल की स्थापना की है, जिसके माध्यम से आपको निजी स्कूलों से अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त होगी।
मंत्री शुक्ल ने कहा कि हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो, हम इनके सपनों में नए रंग भरें, यही हमारा प्रयास है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोरमी सुभाष थापक, नगर परिषद गोरमी अध्यक्ष पुष्पा महेश्वरी जाटव, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, डीईओ आरडी मित्तल, डीपीसी व्योमेश शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संस्था के शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button