थाना गोरमी भिण्ड पुलिस ने सदोष मानववध के 02 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
थाना गोरमी भिण्ड पुलिस ने सदोष मानववध के 02 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना गोरमी पुलिस द्वारा अप.क्र. 169/23 में 02 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
दिनांक 17.06.23 को फरियादी देवेन्द्र शर्मा उर्फ सोनू पुत्र रामशरण शर्मा उम्र 38 साल नि. मोहनपुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड ने रिपोर्ट की कि लगुन फलदान कार्यक्रम के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर्ष फायर कर दिया जिससे एक गोली रामशरण शर्मा के दाहिने गाल मे लगी तथा एक गोली हर्ष नाम के व्यक्ति क लगी थी गोली लगने से रामशरण शर्मा की मृत्यु हो गई, रिपोर्ट पर थाना गोरमी में अप0 क्र0 169/23 धारा 304,308,188,34 भादवि कायम किया गया। पूर्व मे एक आरोपी को दिनाँक 25.06.23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा एक अन्य आरोपी घटना दिनांक 17.06.23 से फरार चल रहा था। आज दिनांक 06.07.25 को जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई, कि उक्त अपराध में वांछित आरोपी मेहगांव में रह रहा है सूचना पर से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मेहगांव में पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिका –
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि ध्यानेन्द्र सिंह यादव, प्रआर.550 अरविन्द माथुर, आर.752 शिवकुमार सिंह, आर. 1357 राजू राठौर, आर. 1251 रजत कुमार, आर, 1081 मगध की सराहनीय भूमिका रही।




