बुढ़वा मंगल को दंदरौआ धाम में लगेगा विशाल मेला- महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज।

बुढ़वा मंगल को दंदरौआ धाम में लगेगा विशाल मेला- महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज।
भिंड जिले का सुप्रसिद्ध प्राचीन दंदरौआ धाम में बुढ़वा मंगल को विशाल मेला लगता है, इस बार 2 सितंबर को बुढ़वा मंगल है, जिसको लेकर महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर सड़क,पानी, बिजली पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मीटिंग ली है। मंत्री राकेश शुक्ला, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव सहित कई अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुढ़वा मंगल के दिन दंदरौआ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, महाराज ने बताया कि यहां ऐसी मान्यता है कि किसी भी प्रकार का रोग हो दंदरौआ धाम में आकर डॉ हनुमान जी के दर्शन करने और परिक्रमा व भवूति लगाने से रोगियों को आराम मिल जाता है। बुढ़वा मंगल के महत्व को बताते हुए कहा कि हनुमान जी इसी दिन माता सीता का पता लगाकर आए थे तब भगवान श्री राम ने उनका सम्मान किया था इसलिए बुढ़वा मंगल को साल में एक बार दर्शन करने का बड़ा महत्व है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




