भिंड में घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की हुई मौत।

भिंड में घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की हुई मौत।
मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के बाराकला बांध के पास का है जहां ड्राइवर ट्रैक्टर को छकुपुरा की ओर से भिंड गोपालपुरा मुख्य मार्ग की ओर लेकर आ रहा था, तभी घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर बंबूल के पेड़ से टकरा गया और पलट गया जिसमें ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जब ग्रामीण सुबह खेतों की ओर गए तो उन्होंने ट्रैक्टर पलटा हुआ देखा जिसमें ड्राइवर नीचे दबा हुआ था जिसकी सूचना उन्होंने ऊमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत को थी सूचना मिलते ही ऊमरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।




