No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् शिविर का हुआ आयोजन।

ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में लगाए गए शिविर।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भिण्ड जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविरों में हितग्राही पहुंच रहे हैं।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर ग्रामों एवं वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत गोहद के ग्राम शेरपुर, कठवाहाजी, पिपाडी, खरौआ, रतवा, छीमका, रायतपुरा, ऐचाया, धमसा, बडागर, गिरगांव, मखोरी, किटी, गुरियाची, छरेटा(ऐनो), जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम मेघपुरा, मोहनपुरा, मानपुरा, कन्हारी, धोरखा, गोअरा, कैरोरा, मेहरा, कुठोदा, विजयपुरा, लावन, जनपद पंचायत (रौन) मिहोना के ग्राम मछण्ड, मूरतपुरा, परसाला, दबरेहा जागीर, जैतपुरा गुढ़ा का ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया। साथ ही नगरीय निकायों में नगर परिषद फूपकला में राजीव गांधी वार्ड, नगर परिषद दबोह में राहुल नगर वार्ड एवं महावीर नगर वार्ड, नगर परिषद आलमपुर में भैरव नगर वार्ड एवं गोविंद नगर वार्ड, नगर पालिका परिषद भिण्ड में जगजीवन राम वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड एवं डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी वार्ड, नगर परिषद मिहोना में नेहरू वार्ड, नगर परिषद रौन में वार्ड क्रमांक 14, नगर पालिका परिषद लहार में राजीव गांधी वार्ड में शिविर आयोजित किया गया।

a

Related Articles

Back to top button