ताजा ख़बरें
सहायक जनसंपर्क अधिकारी ने तहसील रौन एवं मिहोना के पत्रकार बंधुओं से की चर्चा।

सहायक जनसंपर्क अधिकारी पुष्पराज सिंह आज तहसील मिहोना एवं रौन के लगभग 15 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से नगर परिषद मिहोना में रूबरू हुए।सहायक जनसंपर्क अधिकारी ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं से चर्चा कर निरंतर समन्वय बनाए रखने कहा।उन्होंने कार्यालय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं नवाचार से पत्रकार साथियों को अवगत कराया।बैठक के दौरान नेगेटिव न्यूज, आपसी समन्वय, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई और सुझाव भी लिए गए साथ ही सभी पत्रकार साथियों द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार कर अमल में लाने का आश्वासन दिया।




