ताजा ख़बरें
नदियों के आस-पास और किनारों पर जाने से बचें।
नदियों के आस-पास और किनारों पर जाने से बचें।
जिले के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में नदियों का जल स्तर सामान्य से अधिक है।
अतः जिले के नागरिकों एवं नदियों के आस-पास रहने वाले रहवासी और ग्रामीण जनों से अनुरोध है कि नदी किनारे ना जायें और पालतू पशुओं को भी नदी के किनारे नहीं जाने दें।
किसी आपात परिस्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 9244336334 एवं 8450009249 पर सूचना दे सकते हैं।




