ताजा ख़बरें
बेसमेंट के अंदर बेसमेंट में बिना परमिशन चल रही थी दुकानें।वर्धमान शॉपिंग मॉल की 22 दुकानों को नगर पालिका ने किया सील।

बेसमेंट के अंदर बेसमेंट में बिना परमिशन चल रही थी दुकानें।वर्धमान शॉपिंग मॉल की 22 दुकानों को नगर पालिका ने किया सील।
भिंड शहर के बीचों वर्धमान शॉपिंग मॉल में तलघर के अंदर तलघर (बेसमेंट) में बिना परमीशन के धड़ल्ले से दुकानें चल रही थी, सूचना मिलने पर नगर पालिका टीम एवं शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो सब दंग रह गए, जबकि बेसमेंट (तलघरों) का उपयोग पार्किंग के लिए होता है, दुकान चलाने के लिए परमीशन की जरूरत होती है लेकिन नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि वर्धमान शॉपिंग मॉल के संचालक की ओर से कोई परमिशन नहीं ली गई थी, जिस पर नगरपालिका टीम ने कार्यवाही करते हुए 22 दुकानों को सील कर दिया और कहा कि ऐसी अवैध रूप से तलघर में संचालित दुकानों पर नगर पालिका की ओर से कार्यवाही जारी रहेगी।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




