Breaking News
लहार पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।

लहार पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं आदेश से पालन में एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में फरार एवं स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना लहार पुलिस टीम द्वारा प्रकरण क्रमांक 81/15 घारा 294,323,506 B भादवि. में फरार आरोपी करन सिंह दोहरे पुत्र ग्याप्रसाद दोहरे निवासी वार्ड क्र0 12 मझतौरा मोहल्ला लहार जिला भिण्ड (म.प्र.) का माननीय न्यायालय लहार द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, प्रआर. 551 सुनील शर्मा, आर. 1048 धर्मेन्द्र सिंह तोमर, आर. 48 जयकुमार की सराहनीय भूमिका रही।




