ऊमरी डायल 100 के जबानों का एक बार फिर सराहनीय प्रयास, ऊमरी क्षेत्र में घर से नाराज होकर निकले 12 वर्षीय बालक को, समझाईश देकर परिजन से मिलाया।

ऊमरी डायल 100 के जबानों का एक बार फिर सराहनीय प्रयास, ऊमरी क्षेत्र में घर से नाराज होकर निकले 12 वर्षीय बालक को, समझाईश देकर परिजन से मिलाया।
जिला भिण्ड के थाना ऊमरी क्षेत्र में अकोड़ा चौकी के पास एक 12 वर्षीय बालक मिला हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 03-09-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल ऊमरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक जिनेन्द्र भदौरिया एवं पायलेट कल्लू बघेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को संरक्षण मे लिया। डायल 112/100 जवानों ने बालक से जानकारी लेने पर उसने बताया कि वह घर से नाराज होकर आ गया है, बालक को समझाईश देकर उससे परिजन का संपर्क नंबर लिया गया। डायल-112/100 जवानों ने परिजन से संपर्क कर उन्हे अकोड़ा चौकी बुलाया गया तथा बालक को एफ़ आर व्ही वाहन से अकोड़ा चौकी लेकर आए। परिजन आ जाने के बाद बालक और परिजन दोनों को समझाईश देकर पहचान व सत्यापन उपरांत उनके सुपुर्द किया गया।




