डॉ. कमला नरवरिया को राज्यपाल ने किया सम्मानित।

डॉ. कमला नरवरिया को राज्यपाल ने किया सम्मानित।
भिंड (मध्य प्रदेश): प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सहायक प्राध्यापक डॉ. कमला नरवरिया को हाल ही में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा घूमंतू भाषाओं के शब्द संचयन, व्याकरण और टॉकिंग डिक्शनरी पर किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है*।
*26 जनवरी, 2025 को भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित लोकरंग कार्यक्रम में डॉ. नरवरिया को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विशेष रूप से, उन्होंने विमुक्त घुमंतू गाडुलिया लोहार (लोहपीटा) जाति की भाषा गाडुलिया लोहार का शब्दकोश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है*।
*यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश में घूमंतू भाषाओं पर इस तरह का व्यापक शब्दकोश तैयार किया गया है*। *डॉ. नरवरिया का यह प्रयास न केवल भाषा संरक्षण के लिए बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा*।
*भिंड जिले सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से डॉ. कमला नरवरिया को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां मिल रही हैं*।




