रंगो का पर्व होली हर्ष उल्लास के साथ मनायें – कलेक्टर।
होली पर्व के आयोजन के संबंध में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
रंगो का पर्व होली हर्ष उल्लास के साथ मनायें – कलेक्टर।
होली पर्व के आयोजन के संबंध में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिनांक 14 मार्च को होली/रंगपंचमी, 30 मार्च को गुड़ी पड़वा व चैतीचांद, 31 मार्च को ईद-उल-फितर त्यौहारों के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने होली पर की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी देते हुए कहा कि भिण्ड की ऐतिहासिक परम्परा को कायम रखते हुए होली का पर्व उमंग, उत्साह एवं आपसी भाईचारे के साथ मनायें। लोगों को समझाईश दें कि किसी भी व्यक्ति पर जोर जबरदस्ती रंग न डालें।
उन्होंने कहा कि सड़कों के बीच एवं बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायें।
कलेक्टर ने होलिका दहन स्थल पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने, नगर, कस्बों, मोहल्लों एवं चौराहों पर साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था कराने, किसी पर जोर जबरदस्ती रंग नहीं डालें इसका प्रचार कचरा वाहन के माध्यम से कराए जाने के निर्देश नगर पालिका को दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आपात सेवायें भी सुचारू रूप से उपलब्ध रहें।
उन्होंने होली के अवसर पर गौरी सरोवर एवं नदियों के किनारे होमगार्ड की टीम तैनात रहने निर्देश दिए। बैठक के अंत में समिति के सदस्यगणों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।




