No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के अलावा भिंड को नगर निगम एवं मेडिकल कॉलेज जैसी बड़ी सौगातें देने के लिए प्रयासरत रहूंगा- संजीव सिंह विधायक।

विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जनसेवा भाव के साथ कार्य करुंगा. कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी संजीव सिंह कुशवाह।

भिण्ड विधानसभा के लिए भाजपा सरकार ने करोड़ो रुपये की पहुंच मार्गो को स्वीकृत किया। विधायक संजीव ने पत्रकारवार्ता में गिनाई विकास कार्यों की उपलब्धियां,इस प्रकार हैं  1 भिण्ड को नगरपालिका से नगर निगम ।2 भिण्ड में मेडीकल कॉलेज अतिशीघ्र ।3.ऊमरी को नगर पंचायत ।4. गौरी सरोवर का पर्यटन स्थल एवं विकास ।5. शहर का सौन्दर्यीकरण।6 वनखण्डेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धारा 7. शौर्यस्मारक का निर्माण।भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह सजू ने कहा कि भिण्ड विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी अंचल को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा 2022-23 का द्वितीय अनुमान बजट में भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये के पहुंच मार्ग स्वीकृत किए हैं। विकास के लिए जनसेवा भाव ही मेरी प्राथमिकता है। कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह उद्गार उन्होंने भिण्ड शहर के संस्कृति गार्डन में आयोजित प्रिंट मीडिया एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया से रूबरू होते हुए कही।भाजपा सरकार का पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद विचार और अंत्योदय की विकास योजनाओं से गरीब मजदूर किसान को आत्मनिर्भर विकास की दिशा में जोड़ने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विकास यात्रा आयोजित करने का निर्णय उन्होंने लिया है। इसी के तहत भिण्ड में भी यह यात्रा आयेगी। जहां करोड़ों रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। ग्रामीण व शहरी अंचल में डामरीकृत और सी.सी. रोड़ एक भी नहीं छोड़ी जाएगी। जहां सड़कों की हालत जर्जर है वहां ग्राम पंचायतों के माध्यम से सड़क का निर्माण कराया जायेगा ताकि गांव विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। प्रदेश सरकार ने पंचायतों को विशेष दर्जा देकर स्मरणीय मध्यप्रदेश बनाने के लिए नगरीय निकाय जिला पंचायत, जनपद एवं ग्राम पंचायत ही मुख्य भूमिका रखती है।विधायक कुशवाह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भिण्ड विधानसभा के लिए वर्ष 2022-23 का द्वितीय अनुपूरक अनुमान बजट विधानसभा के समक्ष प्रसतुत किए गए रूप में वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा भिण्ड बसस्टेण्ड से शाला मंदिर पहुंच मार्ग लंबाई 1.50 किमी. लागत 1.35 करोड़, ऊमरी पाण्डरी मार्ग 5.00 किमी. लागत 4.50 करोड़. विलाव पहुंच मार्ग लंबाई 2.00 किमी. लागत 1.80 करोड़, ग्राम विलाव के पुरा से आमना विलाव रोड़ तक लंबाई 1.00 लागत 125 करोड़, हाईस्कूल ग्राम ककाहरा से ग्राम ममई तक 2.00 किमी. लागत 2.50 करोड़, नयागांव हार की जमेह से मुहाण्ड मधुपुरा मार्ग वाया धानुकपुरा 2.00 किमी. लागत 2.50 करोड़, भुजपुरा मार्ग से लक्ष्मीपुरा पहुंच मार्ग 0.80 किमी. 1.07 करोड़, मुहाण्ड मधूपुरा रोड़ से रौरा कण्डेलपुरा से मुंधाई पुरा पहुंच मार्ग 1.20 किमी., 1.50 करोड़, देवगढ़ से किटी सुखवासीपुरा से कल्याणसिंह का पुरा पहुंचमार्ग 1.10 किमी. लागत 1.38 करोड़, गैहवद में कण्डलपुरा मार्ग कल्याण सिंह का पुरा पहुंच मार्ग 1.50 किमी. लागत 1.88 करोड़ रतनपुरा से एस.ए.एफ. नेशनल हाईवे तक 1.50 किमी. लागत 1.88 करोड़ भारौली मार्ग से कटना का पूरा पहुच मार्ग 1.50 किमी. लागत 1.88 करोड़ की सड़कों को स्वीकृत किया गया है। जो कि भिण्ड के लिए सौगात है और भी वित्तीय वर्ष में ग्रामीण एवं शहरी अंचल में पहुंच मार्गों को स्वीकृत किया जायेगा। 12 पहुंच सागों के लिए कुल राशि 23.49 करोड़ की सौगात भिण्ड को मिली है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि और भी विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाया गया है। जिनकी भी राशि अतिशीघ्र स्वीकृत की जायेगी। कुछ रोडों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भी स्वीकृत कराने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। विकास की दिशा में भिण्ड आगे बढ़ेगा।

विधायक कुशवाह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विकास की दिशा में हमारा प्रयास निरन्तर जारी है शहर में जो बिजली समस्या रहती थी लोगों को काफी कठिनाईयां हो रही थी जिसके लिए एक- बहुत बड़ा विदयुत सबस्टेशन मेला ग्राउण्ड में स्थापित किया जा रहा है, जिससे बिजली की आपूर्ति जनता को मिलेगी। सेना के जो हमारे वीर सपूत शहीद हो जाते हैं उनके सम्मान में सर्विस्मारक स्वीकृत किया गया है। शहर में 2.82 करोड़ रुपये की लागत फायर स्टेशन बनेगा। कचगरा में विद्युत सबस्टेशन 1.88 करोड़ बनने जा रहा है। अकोड़ा में डिग्री कालेज की स्थापना 4.34 करोड़ की लागत से की जायेगी जिसका भूमिपूजन किया जा चुका है। ऊमरी में सामुदायिक केन्द्र की स्थापना 5.73 करोड़ सहित विभिन्न विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया है।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भिण्ड नगरपालिका को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भी भेजा है ताकि निगम के बनने से भिण्ड के विकास को गति मिल सके। सड़क के किनारे छोटे छोटे गांव जो नगरपालिका सीमा के पास स्थित हैं उन्हें भीनगर निगम के अंतर्गत शामिल किया गया है जिसकी स्वीकृति अतिशीघ्र मिल जायेगी। जनता की यह प्रमुख मांग है वहीं ऊमरी ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है ऊमरी के जो ग्रामीण अंचल हैं छोटी-छोटी दूरियों पर उन्हें परिषद की सीमा से जोड़ा जायेगा। मैडीकल कॉलेज की अति-आवश्यकता है कई बार मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया गया है जिसकी प्रक्रिया जारी है ताकि भिण्ड जिले के छात्र मेडीकल शिक्षा से एम.बी.बी.एस. व एम.डी. बनकर आगे निकलेंगे। उन्होंने कहा कि गौरी सरोवर जो प्रमुख धार्मिक स्थल है जिसके विकास के लिए भी राशि स्वीकृति हो जायेगी और गौरी सरोवर का विकास आगे बढ़ेगा। शहर के मध्य भगवान शंकर का प्रमुख धार्मिक स्थल वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

विधायक कुशवाह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लिए संवेदनशील है भिण्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे जनसेवा की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए में हमेशा जनता के बीच रहकर और उनकी समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है मान और सम्मान हमेशा बनाये रखूंगा और भी भिण्ड शहर को विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करेंगे।मेला ग्राउंड में विद्धूत सब स्टेशन 1.88 लाख।

शोर्य स्मारक का निर्माण

शहर भिंड शहर में 2.82 करोड़ रूपये की लागत फायर स्टेशन विद्युत सबस्टेशन 1.88 लाख

एवं मधूपुरा में विद्युत सबस्टेशन 1.88 लाख

अकोड़ा में डिग्री कालेज की स्थापना 4.34 लाख

ऊमरी में सामुदायिक केन्द्र की स्थापना 5.73 लाख

हरवंश की खोड़ से रछेडी वाया काशीपुरा तक 5.5 किमी. लागत सवा 299.29 लाख ग्राम खैरा श्यामपुरा में 2.20 किमी. डामरीकृत सड़क 142.57 लाख

मोतीपुरा से नवलपुरा पहुंच मार्ग 1.80 किमी. लम्बाई लागत 109.41 लाख

पुरा से रूपसहाय का पुरा तक 2.50 किमी. लागत 160.90 लाख

परसोना से बेरियापुरा तक 2.68 किमी. लागत 152,81 लाख

सींग से सीता की गढ़िया 2.10 किमी. लागत 124.69 लाख

इंडियन से विक्रमपुरा तक 0.70 किमी. लम्बाई की डामरीकृत सड़क 49.55 लाख

लहरौली से ढोचरा मार्ग 2.00 किमी. लागत 1.30 लाख

जामना से

मानपुरा

मार्ग 1.90 किमी. लागत 119.65 लाख

आई. टी. आई. सबस्टेशन से विल्होरा मार्ग लागत 365.03 लाख

धूरेपुरा से टेहनगुर मार्ग 489.81 लाख

ओझा मार्ग से फूले का पुरा मार्ग 68.09 लाख

लहरौली से कंडेलपुरा मार्ग लागत 178.70

जल जीवन मिशन अंतर्गत भिंड विधानसभा में 32 लाख नल जल योजनाएं।

a

Related Articles

Back to top button