No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

करियर काउंसलिंग अंतर्गत करियर मेले का हुआ आयोजन,विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को अपना मार्गदर्शन प्रस्तुत किया।

करियर काउंसलिंग अंतर्गत करियर मेले का हुआ आयोजन,विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को अपना मार्गदर्शन प्रस्तुत किया।

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के निर्देशन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण कर कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने के पूर्व विषय चयन को लेकर तथा उन विषयों पर भविष्य में करियर को बनाने को लेकर करियर काउंसलिंग अंतर्गत करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया, विषय विशेषज्ञ ने अपना-अपना मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्रस्तुत किया।
करियर मेले का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
डॉक्टर अनुजा त्रिपाठी ने चिकित्सा क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि केवल एमबीबीएस ही नहीं अन्य अपॉर्चुनिटी जैसे डेंटल, पाहुंत, फिजियोथैरेपी बी-फार्मा आदि अपॉर्चुनिटी भी उपलब्ध है। इसी कड़ी में रितु राजावत ने पॉलिटेक्निक कॉलेज की कहानी बताई की कक्षा दसवीं के उपरांत पॉलिटेक्निकल डिप्लोमा उपलब्ध है जो कई क्षेत्रों में विद्यार्थियों को अच्छे रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। आईटीआई भिण्ड में प्राचार्य के पद पर कर्तव्य निर्वहन कर रहे योगेश शर्मा ने व्यावसायिक शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध अवसर के बारे में सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा अपने आईटीआई विद्यालय के निरीक्षण हेतु भी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया।
सहायक जनसंपर्क अधिकारी भिण्ड पुष्पराज सिंह ने बच्चों को भविष्य की शिक्षा को लेकर प्रोत्साहित करने तथा भारतीय सेवा में विभिन्न पदों के कार्य करने हेतु अवसर उपलब्ध होने के समस्त मार्गों के बारे में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में 16 से 25 वर्ष की आयु का समय ही सही और बेहतर दिशा चुनने का अवसर होता है जिसमें आप सही दिशा चुनकर अपना भविष्य संवार सकते हैं और गलत दिशा चुनकर अपना भविष्य बिगाड़ सकते हैं। इसलिए मन लगाकर पढ़ें और सही रास्ता चुनकर अपने भविष्य को बेहतर करने का प्रयास करें।
कॉमर्स विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर डॉक्टर आशीष गुप्ता ने वर्तमान में कॉमर्स विषय की उपलब्धि और समाज में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के प्राचार्य श्री पी.एस. चौहान द्वारा उपस्थित सभी विषय विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

a

Related Articles

Back to top button