ताजा ख़बरें
मोटराइज्ड/ट्राई-सायकिल की मरम्मत हेतु शिविर 09 सितम्बर को, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र भिण्ड में प्रातः 10 बजे से होगा शिविर का आयोजन।

मोटराइज्ड/ट्राई-सायकिल की मरम्मत हेतु शिविर 09 सितम्बर को, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र भिण्ड में प्रातः 10 बजे से होगा शिविर का आयोजन।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड ने बताया है कि भारत सरकार की ऐडिप योजनान्तर्गत एलिम्को सहायक उत्पादन केन्द्र जबलपुर द्वारा जिला भिण्ड अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी में वितरण मोटराइज्ड/ट्राई-सायकिल का दिनांक 19 फरवरी 2025 को वितरण किया गया था। जिनके मरम्मत हेतु एलिम्को से दिनांक 09 सितम्बर 2025 को समय प्रात: 10:00 बजे से जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र, जिला भिण्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।