सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,एसपी ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,राष्ट्रीय एकता एवं साइबर क्राइम से सावधान की शपथ दिलाई गई।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,एसपी ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,राष्ट्रीय एकता एवं साइबर क्राइम से सावधान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, एसपी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है, भिंड में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़ के लिए कई छात्र-छात्राओं, एनसीसी और युवाओं ने भाग लिया, सभी प्रतिभागियों को विधायक और एसपी डॉ असित यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ का आयोजन एमजेएस कॉलेज स्टेडियम से प्रारंभ किया गया जिसका 17 बटालियन पर समापन हुआ, रन फॉर यूनिटी आयोजन में अभिषेक बघेल, नितिन राजावत, भान प्रताप परिहार विजेता रहे। दौड़ के बाद राष्ट्रीय एकता एवं साइबर क्राइम से सावधानी की शपथ भी दिलाई गई, इस मौके पर विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, एसपी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




