जमीन विवाद में फिर गोलीबारी, दो लोगों को लगी,एक की मौत, एक घायल, एसपी, कलेक्टर मौके पर पहुंचे ।

जमीन विवाद में फिर गोलीबारी, दो लोगों को लगी,एक की मौत, एक घायल, एसपी, कलेक्टर मौके पर पहुंचे ।
मामला भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के लहचूरा गांव का है जहां जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई जमकर गोलीबारी। जमीनी विवाद को लेकर फिर चली गोली।
बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीण व बाहरी जमीन खरीददारों के बीच जमीन को लेकर हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया और दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी, गोली दो लोगों को लगी है जिसमें एक की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
*मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं एसपी भारी पुलिस फोर्स भी तैनात!*
घटना के बाद मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी डॉ असित यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ और घटना स्थल पर जांच पड़ताल जारी है।
*करीब 130 बीघा जमीन पर हो रही बाउंड्री बल के दौरान हुई गोलीबारी!*
जमीन खरीददार फर्म पार्टनर रामनरेश सिकरवार ने बताया कि मानव सेवा संस्थान के नाम से करीब 133 बीघा जमीन ग्रामीणों से खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री एवं नामांतरण भी हो चुका और बाउंड्री वॉल का काम हो रहा था, इसी दौरान भारी संख्या में ग्रामीण आए और उन्होंने आते ही गोलीबारी चालू कर दी, इस गोलीबारी में उनकी ओर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटनास्थल पर कलेक्टर, एसपी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है मामले की जांच पड़ताल जारी है।