No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एकीकृत बाल विकास परियोजना गोहद में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन।

एकीकृत बाल विकास परियोजना गोहद में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत
विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत परियोजना गोहद अंतर्गत पर्यवेक्षक आभा श्रीवास्तंव के द्वारा महिलाओं/ किशोरी बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पीएमएमवीवाय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को उनके पहले जीवित बच्चेम के लिए 5000 रूपये की नगद राशि दी जाती है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के जरिए सीधे खाते में भेजी जाती है। योजना के संबंध में आवेदन आंगनवाडी केन्द्र के माध्यमम या अधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है।
अगले चरण में विभाग द्वारा तैयार कैलेन्डयर के माध्याम से शासन द्वारा संचालित महिलाओं से संबंधित विभिन्ने कानून एवं योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना से संबंधित पोस्ट र, पेम्पोलेट, स्टीयकर, बैच का वितरण किया गया साथ ही महिला हेल्पपलाइन नम्बबर 181 एवं चाइल्ड हेल्पटलाइन नम्बर 1098 से भी सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी प्रदाय की गई। सी बोक्स 1 पर शिकायत करने का तरीका बताया गया।

a

Related Articles

Back to top button