No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

शिक्षक धीरज गुर्जर को राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

शिक्षक धीरज गुर्जर को राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार से किया गया सम्मानित।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 के अवसर पर 12 अगस्त को बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के ज्ञान-विज्ञान भवन में आयोजित गरिमामयी भव्य समारोह में डॉ.धीरज सिंह गुर्जर को राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, भिण्ड में व्याख्याता पद पर पदस्थ डॉ.धीरज सिंह गुर्जर को यह पुरस्कार उनके द्वारा शिक्षा के साथ-साथ एनएसएस के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी के रूप में राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में स्वेच्छा से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया है। पुरस्कार में डॉ.गुर्जर को शाल श्रीफल,प्रशस्ति पत्र, शील्ड और स्मृति चिन्ह के अलावा 15000/रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। समारोह उच्च शिक्षा मंत्री,मध्यप्रदेश शासन इंदर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य एवं अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर
अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल सिपाहा,बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार जैन,निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन भरत शरण सिंह,भारत सरकार के उप सलाहकार क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस अशोक कुमार श्रोती एवं राज्य एनएसएस अधिकारी मनोज अग्निहोत्री सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी विद्यार्थी, एनएसएस के पदाधिकारीगण, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि विश्व एक बाजार नहीं,विश्व एक परिवार है। “वसुधैव कुटुंबकम्” का यही मूल भाव,भारत का दृष्टिकोण है। “राष्ट्रीय सेवा योजना” इसी मूल ध्येय के साथ राष्ट्र के पुननिर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाहन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कहा कि एनएसएस एक विचार आंदोलन है, एक जीवन शैली है जिसके माध्यम से बसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ देश पुनः विश्व गुरु बनेगा और विकसित भारत 2047 का संकल्प हमारे ये नौजवान साथी पूरा करेंगे।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुरस्कार विवरण पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
पुरस्कृत शिक्षक धीरज सिंह गुर्जर 2012 से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है,जिन्होंने अपनी एनएसएस यूनिट के माध्यम से जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन,महिला बाल विकास,स्वास्थ विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, नगर पालिका परिषद आदि तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर सामुदायिक सेवा,जन जागरूकता,पर्यावरण, वृक्षारोपण,नशामुक्ति, कोरोना टीकाकरण,रक्तदान, मतदाता जागरूकता,बालिका शिक्षा आदि कई क्षेत्रों में सराहनीय एवम प्रभावी कार्य कर अपना उत्कृष्ट योगदान दिया। गुर्जर की इस उपलब्धि पर शिक्षा एवं एनएसएस के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं दीं है।

a

Related Articles

Back to top button