खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर राजस्व, खनिज व चम्बल अभ्यारण्य द्वारा ग्राम नखलोली में की गई संयुक्त कार्रवाई।

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर राजस्व, खनिज व चम्बल अभ्यारण्य द्वारा ग्राम नखलोली में की गई संयुक्त कार्रवाई।
चम्बल नदी से अवैध तरीके से रेत को निकाल भंडारण कर रखी गयी लगभग 40 ट्रॉली रेत का किया विशिष्टीकरण।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में ग्राम नख़लोली, टप्पा सुरपुरा तहसील अटेर में तहसीलदार पवन चन्देलिया, खनिज निरीक्षक संजय धाकड़ व वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपक शर्मा के समन्वय से कार्रवाई कर चम्बल नदी से अवैध तरीके से रेत को निकाल भंडारण कर रखी गयी लगभग 40 ट्रॉली रेत का विशिष्टीकरण किया गया।
प्राप्त शिकायत अनुसार राजेश पुत्र लालता प्रसाद पुरोहित द्वारा अवैध रूप से चम्बल नदी की रेत का भंडारण किया जा रह है। जिसके क्रम में राजस्व, खनिज व चम्बल अभ्यारण्य द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गयी। दोषी के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व वन अधिनियमों में साक्ष्य एकत्रित कर कार्यवाही की जा रही है।




