ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर संत समाज की 10 अप्रैल को अखंड आंदोलन की चेतावनी, कालिदास महाराज को शनि धाम के महंत का भी मिला समर्थन।
भिंड , ग्वालियर भिंड हाईवे सिक्स लेन की मांग संत समाज समाज सेवी भूतपूर्व सैनिक काफी समय से अभियान चला रहे थे लेकिन नौजवानो की हाइवे पर रोज हो रही मौतों से संत समाज में भी भारी आक्रोश है आज शनिधाम मंदिर पर आसपास के महंतो की मीटिंग हुई , प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष पूज्य संत कालीदास महाराज ने बताया कि 10 अप्रैल का अखंड आंदोलन में जरूरत पड़ी तो अपने जीवन की भी आहुति दे देंगे ,भिंड जिले पर भारी संकट आन पड़ा है हमारी गौ माताएं बहुत ही दुखी हैं सरकार हमारी पुकार को सुनती नहीं दिख रही है इस अवसर पर शनिचरा स्थिति शनि धाम मंदिर के महंत शिवरामदास जी महाराज त्यागी बाबा ने घोषणा की इस पावन काज के मौके पर शनि महाराज के सभी भक्त मिलकर अखंड भंडारा चलाएंगे , शनि धाम महंत ने कहा सरकार यह अच्छा नहीं कर रही है यह अधर्म है और संत समाज ने अधर्म का कभी साथ नहीं दिया, ग्वालियर भिंड मुरैना तीन जिलों के संतो को इकट्ठा कर 10 अप्रैल से सरकार को जगाने के लिए हो रहे अखंड आंदोलन को शनिधाम मंदिर से जुड़े सभी भक्तों का भी समर्थन रहेगा , न्याय के देवता के दरबार से भिंड की जनता को न्याय अवश्य मिलेगा,इस अवसर पर पूज्य संत राघव पुरी महाराज, पूज्य संत प्रद्युम्न महाराज, पूज्य संत मणिराम दास कांकसी सरकार महंत रामेश्वर दास जी महाराज, महंत केशवदास जी खुर्द, महंत प्रेमदास जी महाराज धमसा, महंत ओतारदास जी, महंत उत्तम दास जी महाराज पचेरा,कथावाचक रामकिशोर शास्त्री जी समाज सेवी सतेंद्र सिंह कुशवाह,और समाज सेवी सुनील फौजी सहित संत समाज उपस्थित रहा।




