8 जुआरियों को आलमपुर पुलिस ने करीब 14000 रूपए की नगदी सहित पकड़ा।

आलमपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे 08 आरोपियों को 14200 रुपये नगदी सहित पकड़ा।
एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने एडिशनल एसपी कमलेश कुमार के निर्देशन अवैध शराब एवं अवैध हथियार जुआ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे व अवनीश बंसल एसडीओपी अनुभाग लहार जिला भिण्ड के मार्गदर्शन मे दिनांक 09/01.2023 को निरी. केदार सिंह यादव थाना प्रभारी आलमपुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 08 व्यक्ति राजेश पटेल की कोठी वाले खेत मौजा आलमपुर पर रुपये पैसो का ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना पर थाना आलमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुचे तो 08 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़कर फड़ से कुल 14200 रुपये नगदी एवं एक गडडी ताश की तथा एक सफेद साफी को समक्ष पंचान विधिवत जब्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्र० 05/23 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक केदार सिंह यादव थाना प्रभारी उनि रामशरण शर्मा, सउनि शिवदयाल नागर, सउनि मुकेश कुमार, प्र. आर. 480 सुरेन्द्र वर्मा, प्र. आर. 654 कृपाराम प्रजापति, महिला
प्र. आर. 588 रेखा तोमर आर. 483 सिद्धांत कौरव आर. 1346 रामगोपाल ओझा, आर.602 . प्रदीप, आर. 515 नारायण, महिला आर. 1295 लाली प्रजापति, सेनिक 102 अनुराग छारी सेनिक 69 किलोल सेनिक 135 हुकुम छारी सैनिक 195 कन्हैयालाल की सराहनीय भूमिका रही है।


