भूपेंद्र कराना के नेतृत्व में समाधान पदयात्रा की टीम ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात,1 वर्ष में सिक्स लाइन का कार्य शुरू होने का मिला आश्वासन- भूपेंद्र कराना।

भूपेंद्र कराना के नेतृत्व में समाधान पदयात्रा की टीम ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात,1 वर्ष में सिक्स लाइन का कार्य शुरू होने का मिला आश्वासन- भूपेंद्र कराना।
भिंड जिले की इन दिनों सबसे प्रमुख मांग है, ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की, जिसको लेकर कई आंदोलन भी चल रहे हैं। नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की मांग को लेकर समाजसेवी भूपेंद्र कराना ने भी 11 सदस्यीय टीम के साथ 1 महीने पहले 27 फरवरी को भिंड जिले के चंबल नदी से
समाधान पदयात्रा की शुरुआत की थी, जो ग्वालियर से गुजर कर राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रास्ते कठिनाईयों के साथ 600 किलोमीटर की दूरी तय कर एक महीने में दिल्ली पहुंची। भूपेंद्र कराना ने बताया कि समाधान पदयात्रा की टीम ने दिल्ली पहुंचकर 26 मार्च की देर शाम केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। भूपेंद्र कराना ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे 719 प्रस्तावित 4 लेंन को निरस्त कर NHI & MPRDC के उच्च अधिकारियों को बुलाकर सिक्स लेन निर्माण का प्रस्ताव देते हुए मात्र एक वर्ष के अंदर निर्माण करने के आदेश दिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस फैसले को लेकर भूपेंद्र कराना एवं समाधान पदयात्रा की टीम ने उनका आभार जताकर धन्यवाद व्यक्त किया हैं।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




