विधायक ने वार्ड वासियों को सड़क एवं नाले की दी सौगात।
विधायक ने वार्ड वासियों को दी सड़क एवं नाले की सौगात।

भिंड विधायक संजीव सिंह ने भिंड में वार्ड वासियों को दी सड़क एवं नाले की सौगात।
भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के निरन्तर,अनवरत विकास की श्रृंखला मे आज भिण्ड शहर के वार्ड क्र.01मे 28.81 लाख की लागत से निर्मित होने जा रहीं सी सी रोड़ मय सी सी ड्रेन निर्माण कार्य रामकृपा गार्डन से ज्ञान सिंह तोमर, शैलू भदौरिया वाली गली तक एवं वार्ड क्र.05 मे आर सी सी नाला निर्माण कार्य चौधरी वंशीलाल से वेयर हाउस तक का भूमिपूजन भाजपा विधायक भिण्ड संजीव सिंह संजू के द्वारा किया गया।विधायक संजीव सिंह ने कहा कि भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के जन-जन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने मै कटिबद्ध हूँ,सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से सम्बंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जा रहा है।भिण्ड के समग्र विकास के प्रति संकल्पित हूँ, विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे निरन्तर विकास कार्य कराये जा रहे है। शहर वासियो ने मुझे जो भी कार्य सौंपा मै उसे पूरी तत्परता और निष्ठा से पूर्ण करने प्रयासरत हूँ।विधायक ने सम्बंधित इंजीनियर एवं ठेकेदार से निर्माण कार्य मे गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।शिलान्यास कार्यक्रम मे वार्ड पार्षद सुनील कांकर,पूर्व पार्षद हीरा सिंह राजावत,नीरज भदौरिया (देहरा), मधुसूदन भदौरिया (पटवारी) शैलेन्द्र कुशवाह(बंटी), कल्लू दिघर्रा ,विजय श्रीवास्तव , शैलू भदौरिया ,शहर के गणमान्य नागरिक एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।।




