भिंड जिला अस्पताल से आया अजीबोगरीब मामला, नाबालिक बच्चे का ब्लड ले कर बारह सौ रुपए में किया बिक्री का आरोप।
भिंड जिला अस्पताल से आया अजीबोगरीब मामला, नाबालिक बच्चे का ब्लड ले कर बारह सौ रुपए में किया बिक्री का आरोप।
एक अजीबोगरीब मामला लगातार विवादों में बने रहने वाले भिंड जिला अस्पताल से निकलकर सामने आया है, जहां अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगा है कि एक नाबालिक बच्चे का ब्लड ले कर बारह सौ रुपए में बिक्री किया गया है, ब्लड देने के बाद नाबालिक बच्चे की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नाबालिक के परिजनों के हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जांच टीम गठित कर कार्रवाई की बात की गई है। परिजनों का आरोप है कि ब्लड बैंक में दलाल सक्रिय है और भोले वाले लोगों को फंसा कर लाते हैं और ब्लड बैंक कर्मचारियों की मदद से ब्लड लेकर जरूरतमंद लोगों से सौदा कर ब्लड देते है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन आर.एन. राजोरिया ने जांच टीम गठित कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।




