No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिण्ड जिले के 30 कृषक सीखेंगे उदयानिकी फसलों की खेती की उन्नत तकनीकी।

भिण्ड जिले के 30 कृषक सीखेंगे उदयानिकी फसलों की खेती की उन्नत तकनीकी।
उदयानिकी विभाग भिण्ड द्धारा राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण तीन दिवसीय 30 कृषकों का दल को प्रदेश के आर.व्ही.एस.के.व्ही.व्ही. ग्वालियर, केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र ग्वालियर, के.व्ही.के. मुरैना, सब्जी उत्कृष्टता प्रक्षेत्र नूराबाद मुरैना, शिवपुरी में उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र पर टमाटर की खेती व संरक्षित खेती का अवकलोकन व भ्रमण के लिये रवाना हुआ है।
भ्रमण दल को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्धारा हरी झण्डी दिखाकर 30 कृषकों के दल को प्रशिक्षण हेतु रवाना किया गया। रवानगी के समय सहायक संचलाक उदयान भिण्ड गंभीर सिंह तोमर, प्रशिक्षण दल प्रभारी रविप्रताप सिंह भदौरिया महावीर सिंह नरवरिया वरिष्ठ उदयान विकास अधिकारी उपस्थित रहे । प्रशिक्षण में कृषकों को सब्जी उत्पादन, फलों की खेती, औषधीय की खेती, फूलों की खेती व खादय प्रसंस्करण से संबंधित उन्नत तकनीकी के बारे में अवगत कराया जावेगा ।

a

Related Articles

Back to top button