No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

NH 719 पर सड़क हादसे में हुए घायलों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मानवता का परिचय देते हुए पहुंचाया अस्पताल।

NH 719 पर सड़क हादसे में हुए घायलों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मानवता का परिचय देते हुए पहुंचाया अस्पताल।

भिंड जिले से गुजरने वाले ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे 719 पर देर रात एक ओर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय ग्वालियर की ओर से भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव गुजर रहे थे उन्होंने देखा कि सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं तो उन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवारों को गाड़ी रोक कर तत्काल घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में एक खाली एंबुलेंस मिलने पर मेडिकल सपोर्ट के लिए दोनों घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट कराया और खुद भी घायलों के साथ जिला अस्पताल तक पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप किया तो एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा शख्स घायल है। हादसे के बाद क्षेत्र में संवेदना का माहौल है और कलेक्टर की लगातार इस कार्य की सराहना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के धर्मगढ़ से बाइक पर सवार होकर भिंड जिले के गिजोर्रा में अपनी बुआ के घर दावत खाने के लिए दोनों भाई आए थे इस दौरान सड़क हादसे में अरमान खान निवासी धर्मगढ़, पोरसा, जिला मुरैना, की दर्दनाक मौत हो गई,तो वही मनीष खान धर्मगढ़ , पोरसा जिला मुरैना, घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है,मृतक की बॉडी पीएम हाउस में रखवा दी गई पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, घटना मेहगांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 719 की है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button