No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंधर्म

भिंड में हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में भक्तों का लगा तांता। हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन के हो रहे आयोजन।

भिंड में हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में भक्तों का लगा तांता। हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन के हो रहे आयोजन।

सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम, रावतपुरा सरकार, मंशापूर्ण हनुमान मंदिरों को सजाया।

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर महा आरती के साथ छप्पन भोग का हुआ आयोजन, एक लाख भक्त करेंगे दर्शन।

देश पर में आज हनुमान जन्मोत्सव की धूम दिखाई दे रही है वही मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भी रावतपुरा सरकार, दंदरौआ धाम मंशापूर्ण हनुमान जैसे सुप्रसिद्ध मंदिरों के अलावा कई हनुमान मंदिरों में भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है। यहां पर बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान मंदिरों को फूलों एवं लाइटों से सजाया गया है। वही जगह-जगह हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन के अलावा भंडारों के आयोजन किए जा रहे हैं।

भिंड शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह से भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर महा आरती के साथ-साथ 56 भोग का आयोजन भी किया गया। भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन कराया जा रहा है और दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, दर्शन के लिए करीब 1 लाख भक्त पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।मंदिर पर भव्य सजावट भी की गई है, साथ ही रामायण पाठ, भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button