No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

अपर कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

लंबित शिकायतों पर चर्चा कर निराकरण करने दिए निर्देश।

अपर कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

लंबित शिकायतों पर चर्चा कर निराकरण करने दिए निर्देश।

अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय ने 30 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली समाधान ऑनलाइन के पूर्व गूगल मीट के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। साथ ही तीन दिन में चयनित प्रारूप में शिकायतों का निराकरण करने निर्देश दिए।
प्रत्येक माह होने वाली समाधान ऑनलाइन वीसी इस माह जुलाई में 30 तारीख को होगी इसमें विभिन्न जिलों से प्री सोल की शिकायतें चयन हुईं हैं।
अपर कलेक्टर एल के पांडे द्वारा आज दोपहर 02 बजे कलेक्टर कार्यालय से गूगल मीट के माध्यम से समस्त विभाग के जिला अधिकारियों की मुख्यमंत्री जी द्वारा की जाने वाली समाधान ऑनलाइन वीसी की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई, इसमें सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, पेंशन विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय निकाय, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, ऊर्जा विभाग, आदिम जाति काल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुखों से विभिन्न विषयों की लंबित शिकायतों पर चर्चा की गई एवं आगामी टीएल बैठक के पूर्व इनके निराकरण के निर्देश दिये।

a

Related Articles

Back to top button