नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण एवं गौ अभ्यारण की मांग को लेकर चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी।आग की धूनी के बीच बैठकर संत कर रहे प्रदर्शन।
नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण एवं गौ अभ्यारण की मांग को लेकर चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी।आग की धूनी के बीच बैठकर संत कर रहे प्रदर्शन।
ग्वालियर भिंड इटावा 719 नेशनल हाईवे को सिक्स लाइन में परिवर्तित करने एवं गौ अभ्यारण की मांग के लिए संत समाज, भूतपूर्व सैनिक, समाजसेवी, व्यापारी एवं आम जनों के द्वारा शहर के खंडा रोड पर अखंड आंदोलन जारी है। आंदोलन के चौथे दिन दूधिया पायलट बाबा के नेतृत्व में संतों के द्वारा अग्नि के बीच बैठकर द्वादशी धूनी रमाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। संत कालिदास महाराज ने बताया कि आंधी तूफान में उनका टेंट भी उड़ गया और रात खुले में व्यतीत की लेकिन उनके हौसले अडिग हैं, जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं सुनती है तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा, और यदि सरकार उनकी मांगे नहीं सुनती है तो आगे अन्य त्याग कर भूख हड़ताल करेंगे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्।




