ताजा ख़बरें
गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत माहों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत माहों में शासकीय विद्यालय में कविता नाटक डांस का आयोजन किया गया। बीरेश कटरौलिया पूर्व पुलिस कांस्टेबल और बजरंग सेना के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र कटरौलिया ने बच्चों को कॉपी किताबें पेंसिल वितरण किए गए और बजरंग सेना के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र कटरौलिया ने बच्चों से बुजुर्गों से निवेदन किया हमारी गाय माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए हमारा सहयोग करें और सरकार से गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की ,मांग पूरी नहीं होने पर तो पूरे देश में आंदोलन करने की बात कही।साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग और हर शहरों में गौशाला बनवाई जाए, जिससे गाय माता को बचाया जा सके रुकी जा सकें ।




