लहार पुलिस खोये हुए बालक को चंद घंटे में किया परिजनों के सुपुर्द।

लहार पुलिस खोये हुए बालक को चंद घंटे में किया परिजनों के सुपुर्द
आज दिनाँक 15.04.2025 को आवेदक रविन्द्र पुत्र स्व. मुन्नीलाल कुशवाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम जैतपुरा थाना असवार का बदहवास हालत में अपनी पत्नी व 02 बच्चों से साथ थाने पर शाम करीब 06.00 बजे आया और बताया कि उसका 05 वर्ष का बालक बस स्टैण्ड़ लहार से कहीं घुम हो गया है। तत्परता के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी को अवगत कराया एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर बच्चे की खोजबीन की तो बच्चा बस स्टैण्ड लहार पर मिला एवं बालक को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। बालक पा कर माँ के चहरे पर लौटी मुस्कान एवं परिजनों द्वारा लहार पुलिस का धन्यवाद किया।
सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. उनि भैयालाल सनोरिया, प्रआर. 551 सुनील शर्मा, प्रआर. 501 रामराज गुर्जर, आर. 62 अजय यादव, आर. 1232 सुशील जाट, आर. 48 जयकुमार, आर. 928 राहुल, आर. 93 मनीष जादौन, आर. 1375 संदीप बरसैना, आर. 1048 धर्मेन्द्र सिंह तोमर, आर. चालक 1179 धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।




