No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम एवं बाल शोषण से उन्मूलन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है अभियान।

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम एवं बाल शोषण से उन्मूलन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है अभियान।

बाल भिक्षावृत्ति की सूचना के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नं. 1098 पर करें संपर्क।

कलेक्टर भिण्ड के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में शासन निर्देशानुसार जिला अंतर्गत बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान एवं बाल शोषण से उन्मूलन हेतु अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिला अंतर्गत बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम एवं बाल शोषण रोकथाम दल द्वारा जिले के दंदरौआ धाम में सघन भ्रमण किया जा रहा है प्रमुख सार्वजनिक स्थलों यथा बस स्टैंड एवं जहां पर अधिक भीड़ रहने की संभावना रहती है, ऐसे स्थलों का सघन भ्रमण किया जा रहा है। गांव में अंदर तक दलों का भ्रमण किया जा रहा है और समस्त जन समुदाय से अपेक्षा की जा रही है कि किसी भी बालक को बाल भिक्षावृत्ति में संलग्न ना करें एवं बाल भिक्षावृत्ति करता हुआ यदि कोई भी बालक प्राप्त होता है तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन अथवा महिला बाल विकास और पुलिस को सूचना कर सकते हैं और बालकों के संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते हैं। बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोधी गठित दल में बाल संरक्षण अधिकारी अनिल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विनीता मौर्य, श्रम निरीक्षक प्रमोद मीणा, सहायक ग्रेड 2 विमलेश चौहान, सहायक सह. डाटा एण्ट्री ऑपरेटर नंदिनी खत्री, सहायक सह. डाटा एण्ट्री ऑपरेटर योगेश कटारिया, आउटरीच कार्यकर्ता अनुरूद्ध शर्मा, आउटरीच कार्यकर्ता दीपेन्द्र शर्मा और संबंधित परियोजना में पहुंचकर परियोजना कार्यालय के स्थानीय स्टाफ का सहयोग लिया जा रहा है और दल सघन भ्रमण कर किया गया। जागरूकता का कार्य प्रमुख पंपलेट, पोस्टर प्रदान किया जाकर जागरुकता की गई।
नवीन निर्देशन में प्रत्येक तीन माह में शासन द्वारा उक्त अभियान चलाया जाने के निर्देश हैं जिसका प्रमुख उद्देश्य संपूर्ण रूप से बाल भिक्षा उन्मूलन है साथ ही स्थानीय सभी से अपील की जाती है कि यदि उनके नजदीक आसपास कोई भी बालक बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त मिलता है तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 अथवा महिला बाल विकास को सूचित कर बाल संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

a

Related Articles

Back to top button