ताजा ख़बरें
तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुस्तक मेले का जिला शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ,22 अप्रैल तक कम्यूनिटी हॉल मेला परिसर में लगेगा पुस्तक मेला।

तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुस्तक मेले का जिला शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ,22 अप्रैल तक कम्यूनिटी हॉल मेला परिसर में लगेगा पुस्तक मेला।
भिंड जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुस्तक मेला का आयोजन भिंड में कम्यूनिटी हॉल मेला ग्राउण्ड के पास आयोजित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी आर.डी. मित्तल ने जिला स्तरीय पुस्तक मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया।पुस्तक मेला 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक कम्यूनिटी हॉल मेला परिसर में आयोजित रहेगा। जिसमें पुस्तक, स्टेशनरी सहित सभी शैक्षणिक सामग्री की दुकानें लगी हुई हैं।
पुस्तक मेले का उद्देश्य नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारम्भ में क्रय किये जाने वाली पुस्तकें, कॉपी, स्टेशनरी आदि की उचित मूल्य पर उपलब्धता सुलभ हो सके।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




