शिक्षकों के स्वत्वों के निराकरण हेतु कलेक्टर कार्यालय मीटिंग हॉल में प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार बैठेंगे समस्त वेतन आहरण लिपिक – कलेक्टर।

शिक्षकों के स्वत्वों के निराकरण हेतु कलेक्टर कार्यालय मीटिंग हॉल में प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार बैठेंगे समस्त वेतन आहरण लिपिक – कलेक्टर।
कलेक्टर ने शिक्षकों के स्वत्वों के निराकरण के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को दिए निर्देश।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को निर्देशित कर कहा है कि शिक्षा विभाग अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों के 6वें वेतनमान एरियर/7वें वेतनमान एरियर/क्रमोन्नति एरियर भुगतान लंबित है साथ ही इनके 6वें व 7वें वेतनमान में वेतन निर्धारण भी अनुमोदन नहीं कराये गये हैं। जिस कारण इनके एरियर राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
अतः इस संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि, समस्त वेतन आहरण लिपिकों को पाबंद करें कि, शिक्षकों के उपरोक्त स्वत्वों के निराकरण हेतु कलेक्टर कार्यालय मीटिंग हॉल में प्रत्येक सप्ताह में कार्यालयीन दिवस/कार्यालयीन समय में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार बैठेंगे और आवश्यकता पडने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/आहरण संवितरण अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।




