लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सेंगर एवं उनकी पुलिस टीम ने दबोचा।
लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सेंगर एवं उनकी पुलिस टीम ने दबोचा।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन व एएसपी संजीव पाठक,सीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में धोखाधडी कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। फरियादी सुभाषचन्द्र जैन के साथ कासकेट रियल कन फर्म के नाम पर कुल 504 क्विंटल सरसों प्राप्त कर कुल 17 लाख 527 रुपये की धोखाधड़ी कर रूपयों का गवन आरोपियों के द्वारा करना बताया, उक्त रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश पर सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने टीम गठित कर पश्चिम बंगाल रवाना किया गया टीम के द्वारा पोस्ट सैथिया जिला वीरभूमि पश्चिम बंगाल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से पीआर प्राप्त कर आरोपी के कब्जे से अपराध सदर की मशरुका 2 लाख 50 हजार रुपये नगद जप्त कर आरोपी को न्यायालय जेआर पर पेश किया गया जिसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। प्रकरण सदर में दो अन्य आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




