No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

5 लाख रुपए से अधिक की नगदी जप्त, भिण्ड जिले में एफएसटी चेक प्वाइंट पर हुई कार्रवाई।

भिण्ड जिले में एफएसटी चेक प्वाइंट पर जप्त की गई 5 लाख रुपए से अधिक की नगदी।

भिण्ड /विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत भिण्ड जिले के एफएसटी चैक पोस्ट नाका बरही पर एफएसटी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सौरभ पुत्र ओमप्रकाश जैन उम्र 36 साल निवासी अग्रवाल कॉलोनी अटेर रोड़ भिण्ड से कुल 5 लाख 28 हजार एक सौ अस्सी रूपये नगद राशि जप्त की गई है।उक्त नगदी के संबंध से व्यक्ति से वैध प्रमाण मांगे गए है जिसका संतोषजनक जानकारी तथा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नगदी को जप्त करने की कार्रवाई की गई। राशि को जप्त कर थाना फूप में जमा किया गया और प्रकरण को आगे कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सौंपा जायेगा।

a

Related Articles

Back to top button