तेज बहाव में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए गए (SDRF) रेस्क्यू टीम के दो जवान लापता।

तेज बहाव में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम के दो जवान लापता।
थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचौँगरा मे कुआँरी नदी मे गाय डूबने से बचाने के लिए विजय कुशवाहा नदी मे उतरा था जो पानी के तेज बहाव मे फस गया ,जिसको बचाने के लिए तीन चार लोग गांव के नदी मे गए तब ग्रामीण जन द्वारा विजय को नदी से निकाल लिया गया,लेकिन गाँव के ही दिनेश भदौरिया नदी मे झाड़ियों के बीच फस गया जिसके लिए SDRF की टीम के तीन लोग दिनेश भदौरिया को बचाने के लिए गए
1प्रवीण कुशवाह,
2.हरदास चौहान,
3.राहुल शर्मा पानी का बहाव तेज होने के कारण एसडीआरएफ़ की पूरी टीम फस गई ,वही मौजूद देहात थाना पुलिस एवं ग्रामीण द्वारा SDRF के राहुल शर्मा और गाँव के दिनेश भदौरिया को निकाल लिया गया गया ,लेकिन एसडीआरएफ़ टीम के ही हरदास और प्रवीण भवर तेज व अंधेरा होने के कारण अभी तक नहीं मिले है सर्चिंग ऑपरेशन जारी है ।मौक़े पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी बल के साथ मोजूद।




