भिंड में भीषण सडक हादसा, 5 की मौत 16 घायल,मौत का हाईवे बन चुका है ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे!
भिंड में भीषण सडक हादसा, 5 की मौत 16 घायल,मौत का हाईवे बन चुका है ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे!
मामला भिंड के जिले के देहात थाना क्षेत्र इटावा रोड जबाहर पुरा के पास का है जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है, पिकअप में बैठे लोगों को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है तो वही करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया,बताया जा रहा है कि सभी लोग भात पहनाकर कर लौट रहे थे तभी हुआ यह भीषण हादसा, घटना की सूचना मिलने पर एसपी सहित पहुंचा पुलिस फोर्स और एंबुलेंस बचाव कार्य में जुटे।
*डंपर चालक की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा!* भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र जवाहरपुर के पास सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, लोगों ने बताया कि भात पहनाकर सभी लोग पिकअप में बैठकर निकल रहे थे तभी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए डंपर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग एकत्रित हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही भिंड एसपी डॉ एसपी यादव व देहात पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एंबुलेंस को बुलाया जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, वही बताया जा रहा है कि घायलों में से कुछ गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
*बहन के यहां से भात पहना कर लौ एवंट रहा था परिवार!* बताया जा रहा है कि भवानी पुरा निवासी गिरीश वंसल अपनी बहन के घर जबाहर पुरा गॉव में अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ भात पहना कर लोडर पिकअप वाहन में बैठकर निकले ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी और भीषण हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और करीब डेढ़ दर्जन लोग जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं।
*भिंड ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे पर हर रोज हो रही दुर्घटनाएं, लोगों में नाराजगी!* यहां पर बता दे कि ग्वालियर भिंड इटावा यूं तो नेशनल हाईवे है मगर अत्यधिक सकरा है और ट्रैफिक ज्यादा है जिसके चलते हर रोज दुर्घटना हो रही हैं, एक दिन पूर्व भी एक युवक की दर्दनाक मौत हुई थी और आज सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है और डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं घटना के बाद लोगों में आक्रोश है, लोगों का कहना है कि यह हाईवे मौत का हाईवे बन चुका है और शासन प्रशासन से कई बार अनुरोध किया है उसके बावजूद भी इसका चौड़ीकरण नहीं हो रहा है चौड़ीकरण की मांग को लेकर संत समाज भी सड़कों पर उतरा मगर शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है जिसका खामियाजा बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ रहा है और लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है।




