जिला स्तरीय इंडस्ट्रियल डिजास्टर मॉकड्रिल की तैयारी की विस्तृत समीक्षा राज्य स्तरीय कमांड सेंटर से की गई।

जिला स्तरीय इंडस्ट्रियल डिजास्टर मॉकड्रिल की तैयारी की विस्तृत समीक्षा राज्य स्तरीय कमांड सेंटर से की गई।
आज राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की तैयारी हेतु ओरिएंटेशन एवं सामान्य वीसी के माध्यम से टेवा एपीआई लिमिटेड मालनपुर भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें दिनांक 07 मई 2025 को जिला स्तरीय इंडस्ट्रियल डिजास्टर मॉकड्रिल की तैयारी की विस्तृत समीक्षा राज्य स्तरीय कमांड सेंटर से की गई। उक्त वीसी में मालनपुर से एसडीएम गोहद पराग जैन, नायब तहसीलदार गोहद, फायर स्टेशन प्रभारी मालनपुर, होमगार्ड कमांडेंट, स्टेशन मास्टर रेलवे मालनपुर, स्वास्थ्य विभाग, फूड विभाग, सीएमओ मालनपुर एवं टेवा कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त वीसी के माध्यम से जिला स्तर पर किसी इंडस्ट्रियल डिजास्टर की स्थिति में किस प्रकार रिस्पांस किया जावेगा इसकी तैयारी, संसाधनों की उपलब्धता रिस्पांस एवं कम्यूनिकेशन टाइम रेस्क्यू आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।