No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गोली मारकर पैट्रोल पम्प लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार।

गोली मारकर पैट्रोल पम्प लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार।

जिला भिण्ड थाना बरोही अन्तर्गत सावित्री पैट्रोल पम्प पर गोली चलाकर लूट की घटना को दिया था अंजाम ।

थाना पोरसा जिला मुरैना का जिला बदर आरोपी भी था घटना में शमिल।तीनों आरोपियों पर दर्ज है कई गंभीर अपराध।

अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक द्वारा जिला भिण्ड में हुई हत्या. लूट. चोरी की घटनाओं का खुलाशा करने हेतु जिलें में 02 विशेष टीम बनाई गई जो सायवर सेल के साथ मिलकर अपराधों का खुलाशा करने में लगी हुई थी उक्त विशेष टीमों द्वारा अपने-अपने स्तर पर मुखबिर तंत्र विकसित कर एवं तकनीकि स्तर पर कार्यवाही कर गोली मारकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

हाल ही में थाना बरोही में गोली मारकर की लूट-

थाना बरोही क्षेत्र में फरियादी पदमनारायण पुत्र तेजनारायण नरवरिया नि० पुर दिनांक 03.07. 2024 को भिण्ड ग्वालियर रोड पर बने अपने ने सावित्री पैट्रोल पम्प पर ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे तभी दो मोटर सायकिल पर पर दो-दो लडकें मुहँ वाधकर आये और ऑफिस में घुसकर बालने लगे तुम्हारा पैट्रोल पम्प चलवाते है और हाथ में लिए हुए कट्टे से फायर कर दिया तो हाथ के बगल से निकल गई और खून निकलने लगा और एक लडके ने ऑफिस के बाहर हाथ में लिए पिस्टल से फायर किए गए उक्त घटना से थाना बरोही में अपराध क० 89/24 धारा 109 (1), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था उक्त अपराध की विवेचना में पैट्रोल पम्प पर एक अन्य व्यक्ति से एक मोबाईल, 2000 रुपये लूट होना पाया गया जिस पर से इजाफा घारा 311,61 (2) वीएनएस. 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड नें थाना प्रभारी बरोही को तत्काल अज्ञात आरोपियों की गिर० हेतु निर्देश दिए गए।

इसी तारतम्य में उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भिण्ड दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया, थाना प्रभारी अमायन उ०नि० वैभव तोमर एवं सायवर सेल टीम ने एक साथ मिलकर भौतिक साक्ष्य, तकनीकि साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु अपने-अपने स्तर आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी बरोही को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पैट्रोल पम्प लूट की घटना के आरोपी पावई रोड भिण्ड पर वाहर भागने की फिराक में खड़े हुए है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा घेराबन्दी कर आरोपियों को पकड लिया गया।

सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा घटना में शामिल अपने अन्य 02 साथियों के नाम भी बताए गए तथा घटना करने के लिए चोरी की मोटर सायकिल उपयोग करते थे जिसमें एक मोटर सायकिल थाना मेहगावं एवं थाना अम्बाह क्षेत्र से चोरी की गई है।
पुलिस द्वारा घटना के आरोपियों से एक मोबाईल, 2000 रुपये नगद, एक कट्टा मय कारतूस बरामद किया गया। उक्त अपराध की विधिवत कार्यवाही थाना बरोही पर गई।

पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड डॉ० असित यादव द्वारा उक्त अपराध के खुलाशे हेतु 10,000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

गिरफ्तार आरोपीगण

01. गौरव उर्फ गोलू पुत्र गंगा सिंह तोमर नि० मंसूरपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना।

02. जेलर उर्फ जितेन्द्र तोमर पुत्र राजकुमार सिह तोमर नि० प्रेमपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना।

03. गंगन परमार पुत्र ज्ञान सिंह परमार नि० प्रेमपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना।

सराहनीय भूमिका-

थाना बरोही-उ०नि अतुल भदौरिया, सउनि नरेश जादौन, प्रआर० त्रिवेन्द्र सिंह, आर० ओमवीर, आर० समरजीत, आर० अरविन्द्र रावत, आर० दीपक, आर० अनिल तोमर, आर० जयशंकर चौहान, आर० अर्जुन, मआर० रिंकी तोमर, आर०चा० गिरराज शर्मा, ।

थाना अमायन-उ०नि० वैभव तोमर, प्रआर० योगेश, प्रआर० कमलेश, आर० उग्रसेन ।

सायवर सेल-सउनि० सत्यवीर सिंह, प्रआर० प्रमोद पराशर, प्रआर० महेश कुमार, प्रआर० सतेन्द्र यादव, आर० आनन्द दीक्षित

a

Related Articles

Back to top button