कलेक्टर ने लहार जनपद में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्या का किया निराकरण।

कलेक्टर ने लहार जनपद में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्या का किया निराकरण।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
केंसर पीड़ित को रेडक्रास से तत्काल प्रदान की 05 हजार रू. की सहायता।
जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव द्वारा राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई के अंतर्गत तहसील लहार में जाकर जनसुनवाई लेने का निर्णय लिया गया।
आज जनपद पंचायत कार्यालय लहार के मीटिंग हॉल में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की बात सुनी और प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय लहार में आयोजित जनसुनवाई में इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए आए केंसर पीड़ित विजेंद्र कुमार पुत्र चित्र सिंह परिहार निवासी लहार को रेडक्रास से तत्काल 05 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम लहार विजय यादव, सीईओ जनपद लहार, तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को भी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।
*जिला मुख्यालय पर 70 से अधिक आवेदनों पर कार्यवाही के दिए निर्देश*
कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 70 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।




