No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

20 सालों से बंद रास्ते को तहसीलदार ने खुलवाया।

20 सालों से बंद रास्ते को तहसीलदार ने खुलवाया।
1200 की आबादी वाला ग्राम पिछले 20 सालों से निकासी को लेकर था परेशान।
दबोह उप तहसील के अंतर्गत ग्राम नारोल के ग्रामवासी पिछले 20 सालों से शासकीय सड़क जो नक्शे में थी परंतु पर मौके पर दबंगों के द्वारा फसल बोकर मेड बनाकर एवं तार फेंसिंग करके कब्जा कर लिया गया था।
*एसडीएम को की थी लिखित में ग्रामीणों ने शिकायत*
उदयनपुरा ग्राम की ग्रामवासी एसडीएम लहार विजय यादव के पास पहुंचे एवं उन्होंने लिखित में अतिक्रमण की शिकायत की शासकीय रास्ता जो नक्शे पर है उसे खुलवाया जाए क्योंकि रास्ता बंद होने की वजह से ग्रामवासी पिछले 20 सालों से 4 किलोमीटर घूम कर जा रहे हैं
शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम ने नायव तहसीलदार रमाशंकर शर्मा एवं तहसीलदार दीपक शुक्ला को निर्देशित किया की प्रकरण में विधिवत कार्यवाही करते हुए यदि शासकीय रास्ता है तो उसे मुक्त कराया जावे
उक्त प्राप्त शिकायत पर नायव तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने राजस्व दल के द्वारा मौके पर सीमांकन कराया जिसमें लगभग 600 से 700 मीटर शासकीय मार्ग पर राम सिया पुत्र मुक्ता प्रसाद एवं हिम्मत सिंह पुत्र बांके बिहारी कौरव के द्वारा तार फेंसिंग एवं खेती कर कब्जा पाया गया। इसके बाद नायब तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को स्वयं क़ब्ज़ा हटाने का नोटिस जारी किया स्वयं कार्रवाई नहीं करने पर नायब तहसीलदार ने पत्र लिखकर थाना प्रभारी दबोह को पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए कहा परंतु गत शनिवार को पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया गया तब मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव के द्वारा तहसीलदार लहार दीपक शुक्ला को भेज कर नायब तहसीलदार दबोह रमाशंकर शर्मा एवं राजस्व दल के साथ जेसीबी की सहायता से शासकीय रास्ते के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई उक्त लंबे समय से जमे अतिक्रमण के हटने से ग्रामीणों ने प्रशासन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया |

a

Related Articles

Back to top button