मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 13 जनवरी को आयोजित होंगे शिविर।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत दिनांक 13 जनवरी 2025 को भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम खादरगऊघाट, नयागांव, मीसा, सपाड, कचोगरा, मडनई, सिकहटा का ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार दिनांक 13 जनवरी 2025 को नगरीय निकायों में शिविर आयोजित होंगे, जिसमें नगर पालिका परिषद गोहद में संजय वार्ड एवं नगर पालिका वार्ड का पत्तल वाली गली वार्ड क्रमांक 15 गोहद, नगर पालिका परिषद भिण्ड में डॉ राधा कृष्णन वार्ड, पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, शहीद भगतसिंह वार्ड, भागवत रविदास वार्ड का बालेश्वर शर्मा सामुदायिक भवन खिड़किया मोहल्ला भिण्ड एवं यदुनाथ सिंह चतुर्वेदी वार्ड का उद्योग विभाग भिण्ड, नगर पालिका परिषद लहार में डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड एवं अम्बेडकर वार्ड का संत रविदास स्कूल वार्ड क्रमांक 12 लहार, नगर परिषद अकोड़ा में सर्वोदय नगर वार्ड का हनुमान मंदिर बाजार थोक वार्ड नं.11 अकोड़ा, नगर परिषद मिहोना में सिद्धार्थ वार्ड का आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्र. 11, नगर परिषद रौन में वार्ड 15 का शा.बा.मा. विद्यालय हमीरपुरा वार्ड क्रमांक 15 रौन में शिविर आयोजित होंगे।




